logo

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलेभर के विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को सांसद के द्वारा पुरस्कृत किया गया*

सिद्धार्थनगर / राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलेभर में शिक्षा, खेलकूद आदि के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत किया गया । विद्यालयों की छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम के तहत इसमें प्रतिभाग किया ।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लोहिया कला भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद जगदंबिका पाल, नगर पालिका अध्यक्ष गोबिंद माधव जिला अधिकारी पवन अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।
इस मौके सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि बालिका दिवस के अवसर पर आज विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत करना काफी अच्छा लग रहा है । आज के वक्त में छात्रों के मुकाबले छात्राएं काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और उन्हें सम्मान देने से उनका मनोबल बढ़ता है । अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में कहा की महिलाओं के द्वारा लगातार देश दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया जा रहा है । आज महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. चाहे राजनीति का क्षेत्र हो शिक्षा का क्षेत्र हो खेलकूद और अन्य किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों की तरह ही बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं , उनके बेहतर प्रदर्शन को लगातार सम्मान मिलते रहना चाहिए ।
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली पांच अध्यापिकाओ अनामिका सिंह, मनीषा सरोज, बंदना त्रिपाठी, निशा सिंह, कुंजलता कुलश्रेष्ठ ,को जिला समन्यवक बालिका शिक्षा सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांसद के द्वारा सम्मानित किया गया ।

4
764 views